Tuesday, April 9, 2024

चैत्र नवरात्रि में कैसे करें माँ दुर्गा को प्रसन्न! किस उपाय से बदलेगी क...

इस विडीओ में देवी माँ पूजन विधि, उनके विशेष मंत्र, उन्हें कौन सा भोग लगाएँ एवं इस नवरात्रि कौन से दिन कौन से रंग के वस्त्र पहन कर माँ को प्रसन्न करने की विधि सरल तरीक़े में बतायी है। नवरात्रि के समय देवी शक्ति पृथ्वी पर संचार करती है एवं जीवन में सुख समृद्धि के मार्ग भी खोलती है। नवरात्रि में विशेषकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए, उनके नवार्ण मंत्र का जप भी शुभ होता है । कवच कील अर्गला स्त्रोत का पाठ अत्यंत शुभ होता है। सिद्ध कुंजिका स्त्रोत या दुर्गा बत्तीस नामावली पड़ने से भी जीवन के कष्ट माँ हर लेती हैं। यह समय साधकों के लिए भी विशेषकर शुभ होता है एवं साधक अज्ञानता से ज्ञान के मार्ग में आगे बड़ते हैं ।
Chaitra Navratri 2024

No comments:

Post a Comment