Monday, March 31, 2025

2025 में शनि का राशि परिवर्तन Iक्या होगा इसका आपके जीवन में प्रभावI Impa...


२९ मार्च २०२५ रात्रि ११:०१ से हो गया है शनि का राशि परिवर्तन,,,, क्या होगा इस परिवर्तन का आपके जीवन में असर। किनकी साड़े साती शुरू होगी, किन पर रहेगी, किसकी शनैः ढैय्या  शुरू होगी, किन्हे मुक्ति मिलेगी - जानिए सब इस विडीओ पर। 

शनि देव न्याय के कारक हैं, इन पाँच राशियों की इस गोचर से चमकेगी क़िस्मत !! 
जानिए शनि  का आपकी राशि पर असर  और शनि के विशेष अचूक उपाय!! 


Saturday, March 29, 2025

चैत्र नवरात्रि 2025 I घट स्थापना मुहूर्त I पूजन विधि I मंत्र एवं उपाय I ...

चैत्र नवरात्रि ३० मार्च २०२५ से शुरू हो रही है। इसी दिन से हिंदू विक्रम नवसंवत्सर भी शुरू होगा। माता हाथी में सवार होकर आ रही हैं एवं भैंसे पर सवार होकर जाएँगी। हाथी पर सवार होकर आने से धन, वर्षा, सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे लेकिन माँ भैंसे पर भी जा रही हैं जिस वजह से रोग शोक की वृद्धि हो सकती हैं। 
३० मार्च से १८ मई तक पिचाश योग बन रहा है एवं गृह युद्ध, तनाव, दुखद प्राकृतिक घटनाएँ, हवाई ऐक्सिडेंट, AI हैकिंग आदि के योग बनेंगे। नवरात्रि में विधिवत पूजन करने से जीवन में सुख शांति रहेगी एवं माँ की कृपा से किसी भी प्रकार के अवरोध या परेशानी से मुक्त होते जाएँगे। इस विडीओ में डिटेल में बताया गया है की नवरात्रि के हर दिन माँ के कौन से स्वरूप की पूजा करनी है, उन्हें कौन सा भोग लगाएँ, किस रंग के वस्त्र पहन कर पूजन करें, कौन से मंत्र का जप करें की माँ प्रसन्न होकर आशीर्वाद दें। नवरात्रि का पर्व शक्ति समाहित पर्व है एवं इन दिनो में शक्ति साधना, तंत्र साधना एवं कुंडलिनी जागरण के लिए शुभ संयोग बनते जाते हैं। इस विडीओ में आपको अपने चक्रों को भेदने एवं जागृत करने की सरल विधि बतायी गई हैं। हर दिन किसी एक चक्र पर ध्यान देना होता है एवं शनैः शनैः माँ की कृपा से विशेष कृपा प्रपात होती हैं एवं चमत्कारिक अनुभव प्रपात होते हैं। जीवन सरल हो जाता है एवं मैनिफ़ेस्टेशन आसानी से पूर्ण होते जाते हैं।




सबसे सटीक भविष्यवाणी!!Jan- March '25 - 7 Planets in row I Earthquake-Mya...